पार्वती माँ के लाडले बाबा शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।
आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya” और “GN” मतलब “Ganeshay Namah”
“Happy Ganesh Chaturthi…We heartly welcomes “Gannu-Ji”
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा, माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार। जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला। हैप्पी गणेश चतुर्थी।
“एक दो तीन चार; गणपति जी की जय जय कार; पांच छ: सात आठ; गणपति जी है सबके साथ! गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता। जय गणपति देवा।
हे गणपति बाप्पा बस आज इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की, जब भी में तेरी पूजा करू तो, मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे गणपति बाप्पा मोरिया
गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ॥
गणपति बप्पा आये हैं; साथ खुशहाली लाये हैं; गणपति जी के आशीर्वाद से; हमने सुख के यह गीत गाये हैं। गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
“आते बड़ी धूम से गणपति जी, जाते बड़ी धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम, हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम! गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं! Happy Ganesh Chaturthi
ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः ॥
“रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा, जब कभी भी कोई आए मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।। गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे। गणपती मंड़ल आपका आभारी गणपति बाप्पा मौर्या
चलो खुशियो का जाम हो जाए, लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए, खुशिया बाँट के हर जघा आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए… Happy Ganesh Chaturthi गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
Life बहोत Beautiful ? है…बस गणपती का प्रसाद ? उसके ?? हाथ से मिलना चाहिए…? ।। गणपती बप्पा मोरया
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। गणपति बाप्पा मोरया। Happy Ganesh Chaturthi
भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे, जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे। हैप्पी गणेश चतुर्थी।
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम. हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं ।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्ही ने तो संभाला है।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो, आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो, जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
आते बड़ी धूम से गणपति जी, जाते बड़ी धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें